Lodheshwar Mahadeva Festival: मेले का शुभारंभ,घंटा, डमरू व शंख की ध्वनि से गूंजता रहा मंदिर का गर्भ ग्रह

सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मन्दिर परिसर में आयोजित महादेवा महोत्सव 2023 के शुभारंभ अवसर पर कही। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम लोधेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत पारंपरिक ढंग से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

Lodheshwar Mahadeva Festival: लोधेश्वर महादेवा महोत्सव में जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, उन सभी लोगों को महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। इस महोत्सव में ओडीओपी सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार देने में बढ़ावा भी मिलेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी ने सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मन्दिर परिसर में आयोजित महादेवा महोत्सव 2023 के शुभारंभ अवसर पर कही। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम लोधेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत पारंपरिक ढंग से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान यहां मंदिर के पुजारी आदित्यनाथ तिवारी व पंडित अनिल महाराज ने वैदिक मंत्रो का वाचन कर विधि-विधान से फीता काटने की रस्म अदा कराई। जहां से गाजे-बाजे के साथ डीएम व एसपी लोधेश्वर महादेव मंदिर कि गर्भ गृह में पहुंचे।

भगवान लोधेश्वर महादेव का विधिवत पूजन-अर्चन

मंदिर का गर्भ ग्रह घंटा, डमरू व शंख की ध्वनि से गूंजता रहा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रामनगर नागेंद्र पांडेय ने महोत्सव में आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि महादेवा महोत्सव आज से 17 दिसंबर तक प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से मेले की शोभा बढ़ेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए महादेव की यह पावन भूमि गर्व का स्थान है। उन्होंने कहा कि इस मेले को सभी लोग मिलकर भव्यता देने का काम करें। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मेले के दौरान समुचित व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों का आगमन हो, जिससे इस महोत्सव की शोभा बढ़ सके। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जन प्रतिनिधियों ने महोत्सव में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का भी अवलोकन किया और स्टॉलों से उत्पाद भी खरीदें। इन हैंडमेड उत्पादों की गुणवत्ता को देखकर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा इन बच्चों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों का अन्नप्रासन्न किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, निवर्तमान विधायक रामनगर शरद अवस्थी, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर नागेंद्र पांडे, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, अध्यक्ष रामनगर रामशरण पाठक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला उर्फ नानमुन, पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज आशीष सिंह, सहित बड़ी संख्या में रामनगर तहसील के अधिवक्ता व स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :-SR Group of Institution: SRGI में छात्रों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण का हस्ताक्षर, 15 दिनों की मुफ्त ट्रेनिंग के साथ अनुबंध की घोषणा

Related Articles

Back to top button