Firozabad -मुस्लिम महिला ने २२ जनवरी को दिया बच्चे को जन्म, दादी ने दिया राम रहीम नाम

Firozabad -फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम महिला फरजाना ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसको लेकर नवजात की दादी हुस्न बानो ने कहा कि आज २२ जनवरी का उत्सव चल रहा है इसलिए हमने अपने बच्चे का नाम राम रहीम रखा है. इसमें दोनों धर्मों का समागम है.यूपी के फिरोजाबाद में बहुत सारी प्रेग्नेंट महिलाओं ने २२ जनवरी यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी की इच्छा जताई थी. इस बीच जिले के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम महिला फरजाना ने बेटे को जन्म दिया.

Firozabad -also read –Kaushambi: 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मनौरी बाजार में होंगे कई भव्य कार्यक्रम

जिसको लेकर नवजात की दादी हुस्न बानो ने कहा कि आज अयोध्या में राम जी विराजमान हो रहे हैं इसलिए हमने अपने बच्चे का नाम राम रहीम रखा है. बकौल हुस्न बानो- २२ जनवरी का दिन बहुत अच्छा है. राम का उत्सव मनाया जा रहा है. मेरी बहू ने अभी बेटे को जन्म दिया है. आज के दिन को देखते हुए हमने बेटे का नाम राम रहीम रखा है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Related Articles

Back to top button