Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर में विराजे रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुई महाआरती देख भावुक हुए PM Modi
Ram Mandir Pran Pratishtha : ५०० साल का इंतजार खत्म हुआ. वो मंगल बेला अब आगई जब पीएम ने अयोध्या में रामलला के आंखों से पट्टी हटाई और रामलला ने सबसे पहले अपने आप को शीशे में देखा. अयोध्या में रामलला विराज मान हो चुके हैं. राम भगवान की पहली अलौकिक झलक भी सामने आ चुकी है. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के साथ विशेष पूजा की. उसके बाद पीएम मोदी द्वारा रामलला की आरती की गई. देखें तस्वीरें
Ram Mandir Pran Pratishtha : also read –Lucknow news -आचार्य धीरज अवस्थी के मंगलाचरण से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु राम उत्सव के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया