सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ छोटी बहू रूबीना दिलैक बनी बिग बॉस सीजन-14 की वीनर
मुंबई। बिग बॉस के 14वें सीजन में छोटी बहू रूबीना दिलैक ने सभी कंटेस्टेंट को पिछाड़ कर विनर बन गई हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। रुबीना बिग बॉस के घर में अपनी शादी को दूसरा मौका देने के लिए पति अभिनव शुक्ला संग आई थी। हालांकि उनका गेम इतना दमदार रहा कि शो जीत गईं। इस शो की वजह से ना सिर्फ रुबीना और अभिनव की शादी बची, बल्कि उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया। दोनों ने घरवालों के साथ-साथ होस्ट सलमान खान की निंदा और डांट का भी सामना किया।
शो की ट्रॉफी के अलावा ‘बिग बॉस विनर’ रुबीना दिलैक को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दिया गया। विनर रुबीना दिलैक का नाम अनाउंस करने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। शो के आखिरी पड़ाव में इस बार पांच कंटेस्टेंट्स को फाइनल में जाने का मौका मिला था। इनमें रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत का नाम शामिल रहें, जिनमें से राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था।
पांचों फाइनलिस्ट ने अब तक शो में शानदार खेला है। राहुल वैद्य को सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 1 से पहचान मिली ।राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में रनर अप रहे। राहुल वैद्य शो में पहले दिन से ही जुड़े, लेकिन बीच शो में वो अपनी मर्जी से शो से बाहर गए थे। फिर राहुल वैद्य की शो में दोबारा वापसी हुई और वे काफी धमाकेदार रही यही वजह रही कि इन्हें फाइनल्स में जगह मिली।
करियर की बात करें तो रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो छोटी बहू से की थी। इस शो में वो बेहद सीधी-सादी बहू के किरदार में थीं। रुबीना के पिता एक लेखक हैं और उन्होंने कई हिंदी किताबें लिखी हैं. शुरुआत में रुबीना ने बहुत से ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और साल 2006 में मिस शिमला का खिताब भी जीता।