PAK vs NZ T20- दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज की शुरुआत आज से ,यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

PAK vs NZ T20: PAK और NZ  की टीमों के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से शुरू होगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए T-20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अहम रहने वाली है। बता दें, बाबर आजम को टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है।। वहीं, दूसरी ओर माइकल ब्रेसवेल इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। T20 सीरीज से पहले, पाकिस्तान की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ने अपने 17 टीम मेंबर की घोषणा कर दी है। बाबर आजम टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड वर्तमान में ICC मेंन्स टी- २० टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान उनसे एक स्थान नीचे पांचवें स्थान पर है।

T20 SERIES 2024 – PAK V/S NZ शेड्यूल –
पहला T-20 मैच: 18 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से                                                                                    दूसरा T-20 मैच: 20 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से
तीसरा  T-20 मैच: 21 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से
चौथा T-20 मैच: 25 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे से
5वां  T-20 मैच: 27 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे से

PAK vs NZ T20-also read-Ranchi- झारखंड के गोड्डा में पार पहुंचा 42 डिग्री, कई जिलों में हीट वेव का कहर

शेड्यूल के मुताबिक, होने वाले सीरीज के पहले तीन मैच 18,20 और 21 अप्रैल को रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 25 और 27 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होने वाले बाकी के मैच खेले जाएंगे। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व माइकल ब्रेसवेल करते हुए नजर आएंगे। IPL 2024 में हिस्सा लेने के कारण कीवी टीम के कई सीनियर खिलाड़ी, जैसे  Kane Williamson, Devon Conway, Rachin Ravindra, Darryl Mitchell, Glane Phillips, Trent Bolt, Michelle Sentner, Lockie Ferguson और Matt Henry इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।

Related Articles

Back to top button