School Timings Change: गर्मी की लू से हो रहा स्कूली बच्चों का बेहाल, बदल गई स्कूल Timing, यहां जानें-
School Timings Change:North India के कई राज्यों में काफी गरम हवाएं चलनी लगी हैं. UP सरकार ने तापमान बढ़ने के चलते स्कूलों के समय में 25 अप्रैल से बदलाव कर दिया है. प्रदेश में कक्षा 1 से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के Basic Education Department के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया हैं।
लखनऊ के DM सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए स्कूल का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियम अगली सूचना तक सभी बोर्डों सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा. जिला अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि छात्रों के हित के लिए नया समय महत्वपूर्ण है.
School Timings Change:also read- JEE MAINS Result 2024:तेलंगाना के इस स्टूडेंट ने कर दिया सबको हैरान, पहले एटेम्पट में पाए थे 7 परसेंटाइल, अब JEE MAINS Topper
गर्मी और लू के चलते UP के मदरसों का भी समय बदला गया है. अब मदरसे सुब सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डा. प्रियंका अवस्थी की ओर से इसके निर्देश जारी किए गए हैं.