CSK V/S SRH IPL 2024: Hyderabad हारी 78 रनों से, CSK को मिली जीत, Gaikwad बने मैन ऑफ द मैच

CSK V/S SRH IPL 2024: 28 अप्रैल, दिन रविवार, Indian Premiere League(IPL) के 46वें मैचे में Chennai Super Kings (CSK) ने Sunrisers Hyderabad टीम को 78 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ CSK अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान प्राप्त किया है। कप्तान Rituraj Gaikwad को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Chennai के होम ग्राउंड M.A Chidambram Stadium  में रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान Rituraj Gaikwad  और Daryl Mitchell की हाफ सेंचुरी इन्निंग्स के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए। Hyderabad की टीम ने बल्लेबाजी में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया। ऐसे में पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर रह गई। इसमें एडन मार्क्रम 39, हेनरिक क्लासेन 20 और अब्दुल समद ने 19 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिये जबकि मथिसा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले, Chennai ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान Rituraj Gaikwad के 98 रन और Daryl Mitchell के 52 रन की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए थे। Hyderabad ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद हालांकि ऋतुराज और डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।

Jaydev Unadkat ने हालांकि डेरिल मिचेल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। मिचेल ने 32 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद शिवम दुबे ने गायकवाड़ का अच्छा साथ दिया। गायकवाड़ ने दूसरे छोर से अपनी आक्रमक पारी जारी रखी और वह लगातार दूसरा शतक बनाने के करीब पहुंच गए थे। हालांकि टी. नटराजन ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ को आउट कर उन्हें शतक बनाने से रोका। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 54 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद मैदान पर धोनी उतरे और चेन्नई के दर्शकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

CSK V/S SRH IPL 2024:also read-Election-शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में सील हुईं ईव्हीएम

शिवम दुबे ने भी आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी भी दो गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद रहे। गायकवाड़ और मिचेल के दम पर CSK मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

Related Articles

Back to top button