Uttar Pradesh: कल लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता वाहनों को करेंगे रवाना

Uttar Pradesh: सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा उतर प्रदेश के जिन जिलों में विगत चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा, उन जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल चार चरणों में 15 जिलों में मतदाताओं को प्रचार वाहनों के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों के जरिए जागरुक किया जा चुका है और शेष बचे तीन चरणो के14 जिलों में भी स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा कल दिनांक 15 मई 2024 को अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन से सुबह 10.15 बजे बजे मतदाता जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये रथ लखनऊ और मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत करने हेतु प्रेरित करेंगे।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अभी तक मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, संभल, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर में प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।

प्रथम चरण में मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में दूसरे चरण में मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, तीसरे चरण में संभल, मैनपुरी, बदायूं, बरेली में और चौथे चरण में शाहजहांपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर में जागरुका वाहन चलाये गये।

शेष तीन चरणों में लखनऊ, गोंडा, बांदा झांसी, कौशांबी, श्रावस्ती, आजमगढ़, भदोही, प्रयागराज, संतकबीरनगर और वाराणसी, बलिया, गोरखपुर, चंदौली में मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार, ITBP के उप महानीरीक्षक, के संजय कुमार तथा सीबीसी के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

Uttar Pradesh: also read-Mumbai: कियारा आडवाणी ने शेयर की अपनी breezy beach vacation की sunkissed सेल्फीज़, यहां देखें

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने सभी चरणों में मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर नियमित रूप से कड़ी नजर रखी और जहां भी आवश्यक लगा, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।चुनाव के चौथे चरण के समापन के साथ, 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान पूरा होने के साथ आम चुनाव का आधा चरण पूरा हो गया है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभाओं और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 विधानसभा सीटों के लिए आम चुनाव के दौरान मतदान पूरा हो गया है। मतदान में पारदर्शिता को और बढ़ाने के लिए, अब वोटर टर्नआउट ऐप को अपग्रेड कर दिया गया है ताकि एंड्रॉइड ऐप के उपयोगकर्ता स्क्रीनशॉट ले सकें। यह उपाय आयोग द्वारा वोटर टर्नआउट ऐप पर राज्यवार समग्र मतदान दिखाने और चरणवार मतदाताओं का डेटा जारी करने जैसे उठाए गए पारदर्शिता उपायों के अतिरिक्त है।

Related Articles

Back to top button