Balrampur-लाल नगर बिरदा बनिया भारी गांव में दो आसियाने नदी में समाहित
Two shelters in Lal Nagar Birda Bania Bhari village merged into the river.
Balrampur-राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से लाल नगर बिरदा बनिया भारी गांव में दो आसियाने नदी में समाहित हो गए जबकि आधा दर्जन घर कटान की जद में आ गए हैं।नदी की कटान तेज होने से गांव के बाशिंदे काफी सहमे हुए हैं।
read also-Triple IT-ट्रिपल आईटी इलाहाबाद देश के सर्वोच्च प्लेसमेंट वाला संस्थान
लगातार हो रही बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते नदी ने कटान तेज कर दी है।तहसील क्षेत्र के ग्राम लाल नगर बिरदा बनिया भारी में मोहम्मद अरसद व मोहम्मद असजद का आधा आसियाना कटकर नदी में समाहित हो चुका है।वहीं मुमताज अहमद,मोहम्मद हसन,टिक्के व करामत अली का मकान कटान की जद में आ गया है। इन सबका घर राप्ती नदी से मात्र पांच छह मीटर की दूरी बची है।कटान को देखते हुए ग्रामीण काफी भयभीत हैं।