Ayodhya: अयोध्या पहुंचे विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी, पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा की
Ayodhya: अयोध्या पहुंचे विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या कार्यालय में पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हर विद्यालय के 10 बच्चे को चिह्नित कर उनसे स्कूल परिसर में पौधरोपण कराने का निर्देश दिया। विद्यालयों का निरीक्षण कर हकीकत जानी। पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन, डीबीटी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की प्रगति के अलवा अन्य महत्त्वपूर्ण विभागीय बिंदुओं की समीक्षा भी की।
उल्लेखनीय है कि विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी ने बैठक में सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य 17 हजार 379 के सापेक्ष हुए गढ्ढों के खुदाई की स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान ही उन्होंने वृक्षों के उठान के संबध में समीक्षा की और अगले दो दिनों में पौधों का उठान व शत-प्रतिशत गढ्ढों को तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी पौधरोपण करने को निर्देशित किया गया।
हर विद्यालय में करें 10 बच्चों को चिह्नित, कराएं पौधरोपण
बैठक के दौरान विशेष सचिव ने हर विद्यालय में 10 बच्चों को चिह्नित कर उनसे 01-01 पौधा लगवाने के लिए उनमें वितरित करने को कहा। यह भी निर्देश दिया कि चिह्नित बच्चों से ही स्कूल परिसर में उनसे पौधरोपण कराया जाय।
प्रत्येक कार्मिक भी अपने घरों पर लगाएं पौधे
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने विभाग को मिले पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने में कार्मिकों का सहयोग होना जरूरी बताया और कहा कि प्रत्येक कार्मिक को अपने अपने घरों पर एक-एक पौधा लगाना है। उन्होंने कहा की पास-पड़ोस के लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए।
परखी गढ्ढों की हकीकत, किया पौधरोपण
विशेष सचिव बेसिक ने सिविल लाइंस नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय और मसौधा विकासखंड के गद्दोपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया। यहां पौधरोपण के लिए तैयार किये जा रहे गढ्ढों की वास्तविकता को परखा। हालांकि, इन विद्यालयों में कार्य पूर्ण पाया गया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर में पौधरोपण भी किया।
Ayodhya: also read- Bulandshahr -सुसाइड नाेट लिख महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विभागीय बिंदुओं की समीक्षा की
इसके अतिरिक्त विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने इस दौरान एरियर भुगतान की स्थिति, कोर्ट केस, अमान्य स्कूल को बंद कराने, पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन, डीबीटी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण आदि की प्रगति सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विभागीय बिंदुओं की समीक्षा भी की। सभी कार्य समय से पूर्ण करने को निर्देशित किया।