Stock market: कारोबार की शुरुआत All Time High ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई, Nifty मजबूती के नए शिखर पर

Stock market: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला आज भी जारी है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने मजबूती का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। हालांकि पहले घंटे के कारोबार के दौरान बाजार को रुक-रुक कर बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करते रहे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से Coal India, BPCL, Bharti Airtel, Infosys और Tata Steel के शेयर 2.67 प्रतिशत से लेकर 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.42 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,224 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,459 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 765 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 66.63 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 80,731.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 80,854.46 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 151. 32 अंक की बढ़त के साथ 80,816.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 29.20 अंक की तेजी के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,615.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

Stock market: also read- Kathmandu- नेपाल ने नदी में गिरी दो बसों और शव ढूंढने के लिए भारत से की मदद की गुहार

बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में एक बार इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने दोबारा लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 24,650.05 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 52.20 अंक की तेजी के साथ 24,638.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 145.52 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,664.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 84.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

Back to top button