MP-अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनसुनवाई में आए 112 से अधिक आवेदन
Officials listened to people's problems, more than 112 applications came in public hearing
MP- कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम भूपेन्द्र गोयल, संयुक्त कलेक्टर इक़बाल मोहम्मद, ज्वाइंट कलेक्टर निधि चौकसे, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते, अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया।
READ ALSO-MP-राज्यमंत्री पटेल ने किया मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
जनसुनवाई में आए नागरिकों से लगभग 112 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर भूपेन्द्र गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।