MP-राज्यमंत्री पटेल ने किया मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
Minister of State Patel inspected moong procurement centers
MP-लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा मंगलवार को उदयपुरा विधानसभा के ग्राम सिलगेना और चंदपुरा पहुंचकर मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने उपार्जन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की उपार्जन हेतु आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने किसान भाइयों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान शीघ्र होगा। शासन के नियमों के विरुद्ध अनुचित कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
READ ALSO-Rakul Preet Singh Brother Arrested: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि किसानों को मूंग उपार्जन कार्य में समस्याएं आने की जानकारी प्राप्त होने पर राज्यमंत्री द्वारा मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया जा रहा है।