Trending

मिथुन दा और निशिकांत दुबे को बंगाल चुनाव से पहले दी गई Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भाजपा के दो नेताओ को केंद्रीय गृहमंत्रायल की तऱफ से Y+ कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इनमें से एक हाल ही भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती है दूसरे निशिकांत दुबे है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने सुरक्षा दिए जाने की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, निशिकांत दुबे को पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान और मिथुन चक्रवर्ती को अगले आदेश तक स्थाई रूप से यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

बता दें कि इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं। जिसमें 58 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं। साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं। मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने से पहले बंगाल में करीब 60 नेताओं को चुनाव पूर्व एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्रालय दे चुकी है। यह सारी सुरक्षा पिछले 1 महीने में गृह मंत्रालय की तरफ से पश्चिम बंगाल के नेताओं को दी गई है।

बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सात मार्च को ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button