Bihar News: बिहार के कटिहार में दो बाइक की सीधी टक्कर में चार की मौत
Bihar News: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर (कजरा) के पास दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर दो मोटरसाइकिल से चार युवक मनिहारी गांगजल लेने गए थे।
Bihar News: ALSO READ- Violent Bangladesh Protests: हिंसक बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन में 300 लोग मारे गए, शेख हसीना निशाने पर
घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी एवं मनसाही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मरने वालों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले थे।