Bihar: युवक के प्राइवेट पार्ट में आरोपी ने डाले मिर्च, दाे लोग गिरफ्तार, पांच की हुई पहचान

Bihar: अररिया के नगर थाना क्षेत्र से एक अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पांच और आरोपितों की भी पहचान कर ली गई है. अररिया नगर थाना क्षेत्र के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप रविवार 25 अगस्त को एक रिटायर्ड फौजी व कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया. इसके बाद युवक का हाथ बांधकर नगर थाना पुलिस के हवाले किया. शाम तक नगर थाना में किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिलने पर उक्त युवक को बरी कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा गया युवक बाइक की चोरी कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाइक मालिक ने रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके पेंट को खोलकर पीछे से उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया. जैसा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसके बाद गत रविवार के 04 बजे करीब नगर थाना पुलिस के हवाले युवक को बिना किसी आवेदन के कर दिया गया, जिसमें नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह का आवेदन नहीं मिलने पर उक्त आरोपित युवक को छोड़ दिया गया. सोमवार की संध्या से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें किसी एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए कुछ लोगों को दिखाया जा रहा है व अन्य लोग वीडियो बना रहे हैं.

वीडियो में पटना मुख्यालय से लेकर अररिया जिला एसपी तक मामला संज्ञान में आया. इसको लेकर अररिया एसपी अमित रंजन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाये जा रहे अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों में से एक की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी है व अन्य लोगों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Bihar: also read- Chiyaan Vikram big reveal: चियान विक्रम का खुलासा, कहा-मैंने कई फिल्में मुफ्त में कीं

एसपी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक के दोनों हाथों को मोटे रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग में मिर्च जैसा कोई पदार्थ डालने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा था. प्राप्त वायरल वीडियो का तकनीकी शाखा द्वारा सत्यापन किया गया, तो उक्त वीडियो नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर के होने की बात मालूम चली. कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना में मामला दर्ज कर 27 अगस्त मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही घटना में शामिल एक आरोपित नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो शफात नियाजी पिता अब्दुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button