Jaipur: गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार से चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
Jaipur: गणेश चतुर्थी का पर्व सात सितंबर को विशेष योग संयोग में मनाया जाएगा। छोटी काशी के गणेश मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और भगवान की विशेष झांकियां सजाई जाएगी। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Jaipur: also read- Jammu-Kashmir: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने उमर अब्दुल्ला के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ने की धमकी दी
मंदिर महंत राहुल शर्मा ने बताया कि महोत्सव का बुधवार को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी। भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इस दिन श्रद्धालु गणपति की पूजा-अर्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष वह गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित करेंगे। यह क्रम सुबह से लेकर रात तक चलेगा।