बंगाल चुनाव: टीएमसी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, ममता ने खोला वादों का ‘पिटारा’
कोलकाता। बंगाल चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद की पीठ थपथपाते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने बंगाल में लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की और सभी का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है।
घोषणापत्र जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य के कारण घोषणापत्र जारी करने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। हम लोगों ने जो काम किया है उसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है। हमें यूएन से पुरस्कार भी मिला है। हम 100 दिन के काम के मामले में नंबर एक हैं। हमने राज्य में 40 प्रतिशत गरीबी घटाई है। हमने किसानों की आय तीन गुना बढ़ाई है।
ममता के पिटारे से क्या निकला
ममता ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा को सौंप दिया है। मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणापत्र मां, माटी मानुष के लिए है। पिछले एक साल में ममता सरकार के कई काम पीछे रह गए क्योंकि कोरोना के चलते फैक्ट्री और दुकानें बंद रही थीं। उन्होंने विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये देने का ऐलान किया हैय़
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने पर लोगों को दुआरे योजना के तहत लोगों के घर तक राशन पहुंचाएंगे। एससी- एसटी को सलाना 12 हजार रुपये और निम्न वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपये देने का ऐलान भी ममता बनर्जी ने किया है। इसके अलावा छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी वादा सीएम ममता बनर्जी ने किया है।