Bihar- विधायक ने नप के ईओ को छठ घाटों पर व्रतियों के लिए व्यवस्था का दिया निर्देश

Bihar-छठ पूजा पर घाटों की साफ सफाई सहित श्रद्धालुओं के व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 25 करोड़ की राशि आवंटित करने पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार व्यक्त किया है।विधायक ने फारबिसगंज विधानसभा में नदी नहर के दोनों ओर तथा तालाबों के लिए घाट की साफ सफाई घाट निर्माण रोशनी चेंज रूम तथा खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग करने के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश फारबिसगंज नगर परिषद् एवं जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया है।

Bihar- New Delhi- पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक सोने ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों को 30 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा

विधायक ने कहा फारबिसगंज एवं जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद द्वारा वार्डों की साफ सफाई के लिए अधिकृत एनजीओ एजेंसी को लगभग लाखों रुपये प्रतिमाह प्रति वार्ड के लिये भुगतान दिया जाता है, फिर भी शहर के दर्जनों स्थल पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है। दीपावली से पूर्व शहर में शीघ्र सघन साफ़ सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फोगिंग करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से फारबिसगंज के सभी पंचायतों के घाटों की साफ़ सफाई चेंज रूम बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Related Articles

Back to top button