Ashneer Grover-s entry in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के सेट पर अशनीर ग्रोवर की एंट्री, सलमान ने किए सवाल 

Ashneer Grover-s entry in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जमकर लड़ाई झगड़े और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान एक बार फिर अपने खास स्वैग में बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस प्रोमो में बिग बॉस 18 के मंच पर डॉली चायवाला और अश्नीर ग्रोवर की एंट्री हुई है।

Ashneer Grover-s entry in Bigg Boss 18: also read-Uttarakhand: कांग्रेस ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप 

प्रोमो में भाईजान को अशनीर ग्रोवर से पुराने बयानों को लेकर सवाल करते देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत में ही सलमान, अशनीर के दोगलेपन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने पूछा कि आपने मुझे इतने पैसे में साइन करने के बारे में क्या कहा। आपने वो सारे आंकड़े गलत बताए। ये किस तरह का पाखंड है?” इसका जवाब देते हुए अश्नीर कहते हैं, “जब हमने आपको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया तो यह हमारा सबसे समझदारी भरा फैसला था।” आगे सलमान कहते हैं, “आपका जो लहजा अब है वो तब नहीं था। आपका रवैया तब अलग था।” इसके आलावा डॉली चायवाला को भी दिखाया गया है और चाय बना रहा है।

Related Articles

Back to top button