Trending

धर्मांतरण अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन से मिली मंजूरी, पहना कानूनी जामा, नोटिफिकेशन जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाया गया धर्मांतरण अध्यादेश अब कानून का रूप लिया है। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कानून लागू कर दिया गया है। बता दें कि विधानसभा और विधान परिषद से पारित कराने के बाद बिल को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए कानून का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

सूबे की योगी सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। सरकार ने बताया कि अध्यादेश को 4 मार्च को ही राज्यपाल से मंजूरी मिल चुकी है। राज्यपाल से मंजूरी के बाद 5 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने इसकी पुष्टि भी की है।

गौरतलब है कि बीते साल यूपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया गया था। प्रदेश सरकार ने 24 नवंबर को यह अध्यादेश मंजूर किया था। इसके अंतर्गत दोषी व्यक्ति को 10 साल तक की कैद हो सकती है। इस अध्यादेश के तहत महिला का सिर्फ विवाह के लिये ही धर्म परिवर्तन के मामले में विवाह को शून्य घोषित कर दिया जायेगा और जो विवाह के बाद धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिये जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना होगा।

आवेदन मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल करेगी कि कहीं यह धर्म परिवर्तन जबरदस्ती, धोखे से या लालच में तो नहीं करवाया जा रहा है। जांच में ऐसी शिकायत नहीं मिलने पर प्रशासन धर्म परिवर्तन की अनुमति देगा। फिर इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी।

Related Articles

Back to top button