Siligudi- मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करते चोर धराया

Siligudi- मोबाइल टावर के कीमती उपकरण चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना शुक्रवार को फूलबाड़ी के आमाईदिघी इलाके की है। आरोपित का नाम ऋषिकेश विश्वास है। बाद में ग्रामीणों ने आरोपित को एनजेपी थाने को सौंप दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आमाईदिघी इलाके में बीएसएनएल का एक मोबाइल टावर लंबे समय से बंद पड़ी है। लंबे समय से धीरे-धीरे कर टावर के कीमती सामान की चोरी हो रही थी। आज सुबह ग्रामीणों ने टावर के पास एक युवक को देखा गया जो टावर का पार्ट्स खोल रहा था। जब युवक से ग्रामीणों ने पूछताछ किया तो वह घबरा गया। युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और एनजेपी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को टावर के पार्ट्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button