Trending

आगरा: सूचना पर आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत, गर्दन में लगी थी गोली

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक झगड़े की सूचना पर गांव में गए पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही है। लड़ाई की इसी सूचना के बाद खंदौली में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कांस्टेबल को लेकर मौके वारदात पर पहुंचे गए और झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे तभी एक पक्ष के आरोपी ने उन पर फायर झोक दी।

खबरों के मुताबिक यह सनसनीखेज वारदात आगरा के नहर्रा गांव की है। दरअसल, खंदौली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को सूचना मिली थी कि नहर्रा गांव में दबंगों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलने के बाद एसआई प्रशांत यादव मौके पर पहुंचे थे। जहां दो सगे भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा था। जिसमें से छोटे भाई ने पुलिस को देखकर गोली चलाई। गोली सीधे एसआई प्रशांत की गर्दन में जा लगी। गोली लगने से प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

आईजी रेंज आगरा के मुताबिक शिवनाथ और विश्वनाथ दो सगे भाई हैं। शिवनाथ बड़ा है विश्वनाथ छोटा है। शिवनाथ अपने पिता के हिस्से से निकले आलू को बाजार में बेचने के लिए जा रहा था। जिस पर विश्वनाथ ने मां का भी हिस्सा देने की बात कर विवाद किया। विवाद बढ़ता देख बड़े भाई शिवनाथ ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कान्स्टेबल के साथ पहुंचे। पुलिस को आता देख छोटा भाई विश्वनाथ वहां से भागने लगा और भागते हुए उसने दो फायर किए। जिसमें से एक गोली सब इंस्पेक्टर की गर्दन में जा लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी विश्वनाथ फिलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button