Lucknow: मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार की रात पुलिस को मिली। एक घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं लगी। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है, जिसने स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी दी है।

हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने फोन कर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज, हुसैनगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम ने सघन चेकिंग शुरू की। स्टेशन पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

Lucknow: also read- New Delhi- प्रधानमंत्री सोमवार को राजस्थान और हरियाणा का दौरा करेंगे

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने फोन से धमकी दी उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया है। मोबाइल फोन बंद है। उसकी लोकेशन हुसैनगंज मिली है। पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button