Rajasthan: जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में कल सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसे लोगों में से दो और ने आज सुबह दम तोड़ दिया। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, झुलसे 31 लोग अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। एक शव का तो केवल धड़ ही लाया गया। एक शव पोटली में हॉस्पिटल पहुंचा।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने इस मामले की एफआईआर दर्ज की। इसकी जांच सिंधी कैंप थाना अधिकारी करेंगे।

उल्लेखनी है कि शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। सुबह करीब 5ः44 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। नौ लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

Rajasthan: also read- FIR On Rahul Gandhi: – राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव ने स्पीकर से की मुलाकात, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए

गेल इंडिया लिमिटेड के (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के पांच नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हुई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उससे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी।

Related Articles

Back to top button