MP News-ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, बोले- दिल्ली में लहराएगा भाजपा का परचम
MP News-केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार देर शाम ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया के बातचीत करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का परचम लहराएगा। दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर लगे हुए हैं।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर ग्वालियर व्यापार मेले में आरटीओ टैक्स में छूट देने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला एक भव्य मेला बन चुका है। ग्वालियर व्यापार मेला आज विश्व पटल पर उभर चुका है। इसका एक प्रमुख कारण रोड टैक्स में छूट देना है। हर बार की तरह इस बार भी सीएम ने टैक्स छूट दी है। इसके लिए मोहन यादव को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे भरोसा है कि मेले में बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
also read-New Delhi: निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सीईओ ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
गुना-शिवपुरी के चार दिन के प्रवास पर हैं सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के सफर पर निरंतर अग्रसर होता रहे यही मेरी कामना है। मैं चार दिन के प्रवास पर आया हूं। ग्वालियर के साथ गुना, शिवपुरी और अशोक नगर का भी प्रवास है। विकास और प्रगति की अनेक सौगात मिलने वाली हैं। इनमें अशोक नगर, गुना से रुठियाई तक मेमू ट्रेन, क्षेत्र में ट्रांसफार्मर, नया पुस्तकालय, नए सब-स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना है।