Madhya Pradesh: बी.कॉम की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की जांच
Madhya Pradesh: भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली बी.काम सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने रविवार रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय छात्रा के परिजन रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गए थे। इसी दाैरान उसने खाैफनाक कदम उठाया। घटनास्थल से काेई सुसाइड नाेट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Madhya Pradesh: also read- Kareena Kapoor in Dayra Film: ‘दायरा’ में थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त संगम, पहली बार साथ नजर आएंगे करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन
ईंटखेड़ी थाना एसआई रीना सूर्यवंशी ने बताया कि साधना सिलावट (21) पुत्री पतिराम सिलावट रायपुरा गांव ईंटखेड़ी में रहती थी। वह शासकीय गीतांजली कॉलेज से बी.कॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। रविवार काे छात्रा के रिश्तेदार के घर मुंडन कार्यक्रम था। साधना का परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने बैरसिया रोड स्थित दुपाड़िया गांव गया था। साधना घर पर अकेली थी। इस दाैरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात परिजन जब घर लौटे तो देखा कि साधना का बेडरूम अंदर से लॉक था। आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला ताे परिजन उसे ताेड़कर अंदर घुसे। जहां पंखे के सहारे रस्सी से बने फंदे पर छात्रा का शव लटका हुआ दिखाई दिया। शव को फंदे से उतारने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सोमवार दाेपहर काे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पतिराम के साधना सहित कुल चार बच्चे थे। दो बेटे और दो बेटी, साधना दूसरे नंबर की बेटी थी। वह पढ़ाई में होशियार थी। आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कहती थी। कभी उसने किसी डिप्रेशन की बात नहीं कही। उसके सुसाइड के बाद से पूरा परिवार शोकाकुल है। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।