Himanchal Pradesh: सीमेंट से लदा ट्रक खड्ड में गिरा, दो भाइयों की मौत

Himanchal Pradesh: राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में धामी-सुन्नी सड़क पर रविवार आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बागीपुल बैजू नामक स्थान पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और उसके बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ।

सुन्नी थाना में रात एक बजे हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय निवासियों की सहायता से मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद सुबह के समय खड्ड से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को ढूंढ निकाला गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (एचपी 11 ए 2877) सीमेंट से लदा हुआ था और शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था। ट्रक के खड्ड में गिरने के कारण भारी नुकसान हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान खड्ड में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) के शव बरामद किए गए। दोनों मृतक सोलन जिले के दाड़लाघाट उपतहसील की पारनु पंचायत के ठेरा गांव के रहने वाले थे।

घटना स्थल से शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुन्नी भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सुन्नी थाना पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है।

Himanchal Pradesh: also read- Kolkata: आज संजय रॉय पर आएगा फैसला, सजा-ए-मौत या उम्रकैद

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दिनेश कुमार और विनोद कुमार की मौत ने उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई पेशेवर ट्रक चालक थे और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिन-रात काम करते थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Related Articles

Back to top button