Jaipur- भाजपा विधायक दल की बैठक आज

Jaipur- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार(आज) दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित होगी।

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों के संबंध में चर्चा के साथ ही विधायकों को सत्र के संबंध में ई-प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।

संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले 1 वर्ष में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार ने अपने पहले ही साल में जन-आकांक्षाओं और विकसित राजस्थान के सामंजस्य के साथ सर्वजनहिताय बजट प्रस्तुत किया था और बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति की जा रही है। हमारी सरकार जनहित की इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखेगी।

Jaipur- Stock Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष सदन की स्वस्थ परम्परा को कायम रखेगा और हम जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक रवैया के साथ तैयार है। यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार के पास एक साल का शानदार परफॉर्मेंस कार्ड है और इसी के साथ हम विधानसभा में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button