Mahakumbh 2025: हादसे के बाद मुख्यमंत्री याेगी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले महाकुम्भ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। योगी ने अपने हेलीकाप्टर से प्रयागराज प्रवेश करने वाले सभी मार्गों और मेला क्षेत्र के अंदर बने मार्गों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके अलावा संगम घाट,गंगा के अन्य घाटों व अखाड़ों का भी निरीक्षण किया। वहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 12 बजे तक 1.20 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी है।
Mahakumbh 2025: also read- Budget 2025: राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट 2025 से पहले निर्मला सीतारमण को ‘दही-चीनी’ की पेशकश की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे। तत्पश्चात वे मेला सर्किट हाउस में हेड्स ऑफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।