Trending

दोपहर बाद बंगाल में मतदान ने पकड़ा रफ्तार, 1.30 बजे तक डाले गए 58.15 फीसदी वोट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज गुरुवार को हो रहा है। चुनाव के दौरान दोपहर 1.30 बजे तक यहां 58.15 फीसदी वोट डाले गए हैं, पश्चिम बंगाल में अब वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। खबरों के मुताबिक बंगाल में मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गयीं। यहाँ मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल रात हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए गुरुवार का अपना कार्यक्रम बदल दिया है और उन्होंने रात में नंदीग्राम में ही रुकने का फैसला लिया है।

वह कल सुबह उत्तर परगना जिले का दौरा करेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुश्री बनर्जी हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र के हालात पर नजर रख रही हैं। यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की है कि उनकी पार्टी के मतदान एजेंटों को कई मतदान केन्द्रों में प्रवेश करने नहीं दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक भाजपा कार्यकर्ता पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में अपने घर में लटका हुआ पाया गया। नंदीग्राम के भेकुटिया क्षेत्र में उदय दुबे का शव उसके घर में लटका हुआ पाया गया। चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृणमूल काँग्रेस कार्यकर्ता की पश्चिम मेदिनीपुर जिले में गुरुवार तड़के धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।

Related Articles

Back to top button