Mahakumbh- गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य शिविर में पहुंचे असम के विधायक विजय मालाकर, लिया आशीर्वाद

Mahakumbh- प्रयागराज महाकुम्भ में असम विधानसभा के एससीएसटी स्टीमेट सदस्य विधायक विजय मालाकर गुरूवार को पहुंचे। यहां गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य के शिविर में पहुंचकर आदि शंकराचार्य भगवान का आशीर्वाद लिया।

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 में स्थित हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ के शिविर में गुरूवार को असम विधानसभा के एससीएसटी स्टीमेट सदस्य विधायक विजय मालाकर पहुंचे और उनके शिविर में आदि शंकराचार्य भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही शिविर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान मे भाग लेकर शंकराचार्य भगवान का आशिर्वाद प्राप्त कर धर्म चर्चा की।

Mahakumbh-UP NEWS-तहसील प्रशासन और थानेदार से मिलीभगत कर तालाब की मिट्टी खोद ले गया खनन माफिया

Related Articles

Back to top button