Rajasthan News-होली पर्व पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
Rajasthan News- मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान के अनुसार उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09651) आगामी 11 मार्च से 25 मार्च तक (3 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरूवार को तड़के 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09652) 13 मार्च से 27 मार्च तक (3 ट्रिप) पटना से प्रत्येक गुरुवार को प्रात: 6 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकॉनोमी, 5 सेकण्ड स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी व दो पॉवरकार कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।
read also-Jaipur News-दाने-दाने में केसर का दम आयोग ने मांगा जवाब
इसी तरह उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09623) 11 मार्च व 18 मार्च को (2 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को सायं 4.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को प्रात: 5.30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09624) आगामी 13 मार्च व 20 मार्च को (2 ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे रवाना होकर शनिवार को मध्यरात्रि 12.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बेगूंसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।