Ghosi News: तहसील में चढ़ी होली की खुमारी, SDM राजेश अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं के संग खेली होली, दिया आपसी सौहार्द का संदेश

Ghosi News: घोसी तहसील बार पुस्तकालय भवन में आपसी सौहार्द का पर्व होली की खुमारी छाई रही, जब एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर रंगों की होली खेली। इस विशेष अवसर पर उन्होंने सभी को होली की बधाई दी और इस पर्व को प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताते हुए समाज में एकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन घोसी तहसील बार पुस्तकालय भवन में हुआ, जिसमें सैकड़ों अधिवक्ता संग तहसील कर्मी शामिल हुए।
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “होली का त्योहार केवल रंगों का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें आपसी रिश्तों को और मजबूत करने, समाज में प्रेम और सौहार्द फैलाने का अवसर प्रदान करता है। हमें इसे हर हाल में एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए।”

होली के इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को रंगों से नहला कर खुशियाँ साझा की और एकजुटता का प्रतीक बने। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने इस मौके पर एकजुटता और सामूहिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता फैलती है, और हम सभी को मिलकर समाज में भाईचारा और प्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करना चाहिए।

Ghosi News: also read- Lucknow: सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में पहुंचे CM Yogi

इस कार्यक्रम में घोसी तहसील के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, जनार्दन यादव, ब्रह्मदेव उपाध्याय, सतीश पाण्डेय, भुवेश श्रीवास्तव, पीसी राय, अरविंद सिंह उमाशंकर उपाध्याय और कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ता और तहसील कर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button