Jalaun News-खंदक में गिरी बाइक, इलाज के दौरान युवक की मौत
Jalaun News-माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के वोहरा माइनर के पास एक अनियंत्रित बाइक खंदक में जा गिरी। बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। सिर में अधिक चोट के चलते डाक्टर ने रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया।
read also-Dumka News-उचक्कों ने फिर उड़ाई पांच लाख की हीरा जड़ित चेन
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव वोहरा निवासी रामनारायण दोहरे (45) माधौगढ़ तहसील में मुंशी का काम करते थे। मंगलवार को रामनारायण दोहरे बाइक से गांव जा रहे थे। माइनर के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई। हेलमेट न होने से रामनारायण के सिर में गहरी चोट लग गई। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से रामनारायण को सीएचसी में भर्ती कराया। सिर में गहरी चोट के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रामनारायण की मौत हो गई।