Jaipur News-शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Jaipur News- चित्रकूट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए महज 48 घंटे में दो शातिर ठगों को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और खुद को विदेश मंत्रालय का अधिकारी बताकर महिलाओं को धोखा देते थे। वे जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क साधते और उन्हें झांसे में लेते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23.85 लाख रुपए फर्जी आईडी कार्ड और एक पीड़िता का क्रेडिट कार्ड बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी नाहर (40) और विक्की नाहर (33), निवासी सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून हैं। सन्नी नाहर मुख्य आरोपी है, जो खुद को ए-ग्रेड इमिग्रेशन अधिकारी बताता था, जबकि उसका छोटा भाई विक्की झूठी कहानियाँ गढ़ने में उसकी मदद करता था।

पीड़िता और सन्नी नाहर की मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट पर हुई थी। बातचीत के दौरान सन्नी ने खुद को विदेश मंत्रालय का अधिकारी बताते हुए व्हाट्सएप पर फर्जी सरकारी आईडी कार्ड भेजकर पीड़िता का विश्वास जीत लिया। इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान उसने विदेश मंत्रालय का फर्जी लोगो दिखाया और खुद को इंटरव्यू पैनल का सदस्य बताया। आरोपी ने पीड़िता के भाई-बहनों को सरकारी नौकरी और ऑस्ट्रेलिया में वर्किंग वीजा दिलाने का झांसा दिया। धीरे-धीरे बहाने बनाकर उसने पीड़िता से 23.85 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और उसका क्रेडिट कार्ड भी हासिल कर लिया।

रकम प्राप्त करने के बाद आरोपी ने पीड़िता से संपर्क बंद कर दिया। जब कई प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हुआ, तो पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के जरिए महज 48 घंटे में दोनों आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सन्नी नाहर, जो खुद को अविवाहित बताता था, असल में शादीशुदा है और उसका दो साल का बच्चा भी है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते होल्ड करवा दिए हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
Read Also-Jaipur News-बीकानेर में 8100 किलो घटिया मावा जब्त
पुलिस को संदेह है कि दोनों आरोपी भाइयों ने इसी तरह कई अन्य महिलाओं को भी ठगा हो सकता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button