Jaipur: फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, आसपास रहने वाले लोगों को हटाया

Jaipur: मुरलीपुरा क्षेत्र स्थित रोड नम्बर 12 के पास गुरुवार तड़के एक फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तीव्रता को देखते हुए गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया है। करीब चौबीस से अधिक दमकल वाहन मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Jaipur: also read- Big investments in America: व्हाइट हाउस का दावा, अमेरिका में कंपनियां करेंगी बड़ा निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

मुरलीपुरा थाने के सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। इसके बाद यूको बैंक के पहले माले पर बने गोदाम में आग बुझाने का काम शुरू हुआ। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। इलाके में लाइट बंद की गई। भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मची। लोगों को समझाइश कर मौके से दूर किया गया। घटना स्थल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ड किया गया है। आग बुझाने का काम जारी हैं। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button