New Delhi- नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक सोने ने बनाया रिकॉर्ड, 88,300 रुपए के पार गई पीली धातु

New Delhi- होली के दिन नई दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक गोल्ड ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई हुई है. जहां न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में गोल्ड पहली बार 3,000 डॉलर प्र​ति ओंस के पार पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 88,300 रुपए के पार पहुंच गया है. सोने के दाम कारोबारी सत्र के दौरान और भी आगे पहुंच सकता है. होली का दिन होने की वजह से सुबह के सत्र में कारोबार बंद रहा. शाम 5 बजे दूसरे कारोबारी सत्र में MCX ओपन हुआ और रिकॉर्ड कायम कर लिया. मौजूदा महीने में गोल्ड की कीमतों में 4.85 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में जियो पॉलिटिकल टेंशन और ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से फैली अनिश्चिताओं की वजह से तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपियन वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगााने का ऐलान कर दिया है. जिसकी वजह से टैरिफ वॉर का एक दरवाजा खुल गया है. इसका मतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति एशिया से लेकर यूरोप तक टैरिफ वॉर के मोर्चे को खोल दिया है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है|

New Delhi- Kartik Aaryan is dating Shrileela: क्या कार्तिक आर्यन की माँ ने अभिनेता के सह-कलाकार श्रीलीला के साथ रिश्ते की पुष्टि की?

Related Articles

Back to top button