Vadodra hit and run case: गुजरात में भयावह मामले में तिलमिला उठी बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा

Vadodra hit and run case: होली की रात गुजरात के वडोदरा में जो कुछ हुआ उससे पूरा देश सन्न रह गया…वडोदरा में हिट एंड रन का ये मामला 14 मार्च का है…यहां देर रात एक लॉ स्टूडेंट ने कार से दोपहिया वाहनों को रौंद दिया… हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चपेट में आए कई लोग घायल हो गए…पुलिस ने घटना में जान गंवाने वाली महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में की है…. घटना के वक्त महिला स्कूटी चला रही थी…. घटना के तुरंत बाद आरोपी पकड़ में भी आ गया…. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी इस मुद्दे पर तिलमिला उठीं हैं….जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा उतारा हैं…. उन्होंने स्टोरी शेयर कर आरोपी शख्स पर सवाल खड़े किए हैं…जान्हवी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा…ये बहुत ही ज्यादा भयावह और गुस्सा दिलाने वाला है….सोचकर भी घिन्न आती है कि कोई भी इस तरह का बिहेवियर करके बच सकता है…..चाहे वो नशे में हो या न हो…..घटना के बाद जिस तरह से आरोपी कार से निकलकर एनदर राउंड चिल्लाते देखा गया…उसने देश भर के सेंटीमेंट्स भड़का रखे हैं.

घटना वडोदरा के मुक्तानंद क्रॉस रोड करीलीबाग एरिया में हुई… आरोपी का नाम रक्षित चौरसिया है.. हादसे के वक्त गाडी की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही हैं ….हादसे की चपेट में आई महिला की मौत हो गई… जबकि 4 और लोग घायल भी हुए है…. कार आरोपी रक्षित के बगल में बैठे उसके दोस्त मीत की बताई जा रही हैं…कुल 5 लोगों की जान पर बन आई मगर आरोपी को मजा आ रहा था…हादसे के बाद उसे हाइप क्रिएट करते और फिर ओम नम: शिवाय का जप करते देखा जा सकता हैं….रक्षित वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा हैं… रक्षित यूपी के वाराणसी का मूल निवासी है….उसके साथ कार में उसका मित्र मीत चौहाण भी मौजूद था…. जो पारूल यूनिवसिर्टी में पढ़ता है… कार मीत के पिता की बताई जा रही है…. पुलिस ने रक्षित के साथ मीत को भी पकड़ा हैं…

Vadodra hit and run case: also read- New Delhi- अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शिक्षक पुंडीर का चयन

हादसे के बाद लॉ स्टूडेंट रक्षित का एटीट्यूड देख आप माथा पीट लेंगे…व्ही उसका फ्रेंड मीत इस भयानक हादसे को भांप सबसे पहले किनारे हो लिया…मौके की तस्वीरें विचलित करती हैं कि कैसे हैं आज के युवा जो खुद को हाई रखने के लिए किसी की भी जान ले लेंगे…मगर यही रक्षित क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान भारी भीड़ देख कान पकड़े भी आपको दिख जाएगा मगर तब तक देर हो चुकी थी.

Related Articles

Back to top button