Up News-राजकीय आईटीआई टेंवा और प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी के निरीक्षण में मिली खामियां
Up News-जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र डायट मंझनपुर, राजकीय आई0टी0आई0 टेंवा एवं प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र डायट मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान बी0टी0सी0/डी0एल0एड0 कक्षा एवं सभागार में चल रहें मरम्मतीकरण के कार्य को देखा एवं स्टोर रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखते हुए जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय आई0टी0आई0 टेंवा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त व्यावसायिक क्लासरूमों का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षार्थियों से उनके व्यवसाय से सम्बन्धित प्रश्न पूछें। उन्हांने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा, जिसमें समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान वहां पर बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने, पठन-पाठन का स्तर निम्म पाये जाने, साफ-सफाई की व्यवस्था सही न पाये जाने एवं काफी अव्यवस्थायें पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां के सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में गौसपुर टिकरी का आकस्मिक निरीक्षण कर डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एक अध्यापक अनुपस्थित पाया गया एवं दूसरे अध्यापक विद्यालय के पठन-पाठन टाइम में दूसरे लोगों के साथ जन्म दिवस की पार्टी मनाते हुए पाये गये। विद्यालय में बच्चे पढ़ाई टाइम में बाहर धूमते हुए पाये गये, जिसे जिलाधिकारी ने अत्यन्त खेदजनक बताया एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित एवं पठन-पाठन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में बने शौचालय का भी निरीक्षण किया, जो साफ-सुथरा नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ मंझनपुर को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।