Punjab- विधानसभा में उठा सोनीपत में सीएमओ की स्थाई तैनाती का मुद्दा
Punjab- विधानसभा में साेनीपत जिले में सीएमओ पद रिक्त हाेने का मामला विधायक निखिल मदान ने उठया। इस पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सदन में विधायक निखिल मदान की मांग पर जिले में सीएमओ के पद पर जल्द ही भरने का आश्वासन दिया है।
गुरुवार को विधानसभा में सोनीपत विधायक मदान ने साेनीपत में सीएमओ पद रिक्त हाेने का मामला उठाया। मदान ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन हैं लेकिन तीन वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से मशीन बंद पड़ी हैं। इसके जवाब में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री
आरती राव ने कहा कि पानीपत के सीएमओ को साेनीपत का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है, लेकिन सरकार जल्द ही सोनीपत में स्थाई सीएमओ की तैनाती करेगी। मंत्री ने सोनीपत सिविल अस्पताल में एमआईआरई के अलावा कैथ लैब सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर जारी हाेने की भी जानकारी दी।
सदन में फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि फतेहाबाद के भट्टू कलां के अलावा ऐलनाबाद के 45 से अधिक गांवों के किसानों की जमीन सेमग्रस्त है। इससे इन गांवों में रिश्ते होने बंद हो गए हैं। जिस किसान की जमीन सेमग्रस्त हो जाती है, उनके यहां रिश्ते लेकर कोई नहीं आता। युवाओं की शादी नहीं हो रही। उन्होंने हिसार-घग्गर बहुउद्देश्यीय खरीफ चैनल के हिस्से रामसरा से ओटू बीयर तक आरसीसी की पक्की नहर बनवाने की मांग की। इस पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को आपदा एवं प्रबंधन तथा बाढ़ बचाव बोर्ड की बैठक में रखेगी।
सढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने सदन में अमृत सरोवर योजना में धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उनके हलकों में जिन गांवों के तालाबों का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है, इनमें से कई गांव ऐसे हैं, जहां केवल कागजों में काम पूरा हुआ है। उनके आरोपों पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत होगी तो उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की धांधली मिलती है ताे विभाग दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।