Lucknow- राजाजीपुरम सर्राफा व्यापारियों का होली मिलन समारोह आयोजित

Lucknow- राजाजीपुरम सराफा संगठन की तरफ से होली मिलन रंग उत्सव का आज आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने एक दूसरे के गले मिलकर जमकर मनोरंजन किया।

सर्राफ़ा एसोसिएशन राजाजीपुरम द्वारा आज होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें राजाजीपुरम अवम् सहदतगंज के समस्त सर्राफ़ा व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम राजाजीपुरम में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता , महामंत्री – गौतम लाल ,वरिष्ठ महामंत्री दीपक गुप्ता व उपाध्यक्ष सैफ़ ख़ान ने सहित करीब 150 से ज़्यादा सर्राफ़ा व्यापारी मौजूद रहे जिन्होंने हर्ष और उल्हास के साथ संगीत का आनंद लिया व व्यापारी एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर सर्राफ़ा व्यापारी रतनदीप ज्वेलर्स , जुगल किशोर , सोना चाँदी , सोना ज्विलर्स , प्रवेश ज्वेलर्स , कुल्लवा सर्राफ़, राशि ज्वेलर्स, महावीर प्रसाद सर्राफ़ , मधुर ज्वेलर्स आदि लोग उपस्थित थे।

Lucknow- Up News- पति ने प्रेमियों संग बनी पत्नी की अश्लील वीडियो देखी.. घर मे विवाद हुआ.. युवती ने प्रेमियों से करा दी पति की हत्याLucknow-

Lucknow- Prayagraj- प्रयागराज में महिलाओं की होली का पहला आयोजन, महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया-सिद्धार्थ नाथ सिंह महिलाओं ने जमकर फूलों की खेली होली

Related Articles

Back to top button