Guwahati News-गुवाहाटी में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त

Guwahati News- गुवाहाटी पुलिस (डब्ल्यूजीपीडी) की टीम ने गरचुक थाना क्षेत्र के आईएसबीटी चौकी में एक भारत बेंज बस (एआर 02ए 3487) से 3,775 बोतल कोडीन कफ सिरप जब्त की। यह बस सिलिगुड़ी से आ रही थी।

रविवार को पुलिस ने बताया कि पुलिस ने 50 कार्टूनों की तलाशी ली, जिन्हें पहले घी के डिब्बे बताया गया था, लेकिन उनमें नशीली कफ सिरप मिली। पुलिस ने बस के ड्राइवर गोलाप हुसैन (बरपेटा), ड्राइवर ज्योतिष बसुमतारी (गोसाईंगांव) और हैंडमैन हरि प्रसाद छेत्री (कृष्णाई) को गिरफ्तार किया।

Read Also-Ramgarh News-सैकड़ों लोगों ने मिनी मैराथन में लिया भाग

करीब एक घंटे बाद एक ऑटो-वैन (एएस- 01जेसी 8026) इस खेप को लेने आई, जिसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button