Kolkata News-अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

Kolkata News-अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रीय सेवा ट्रस्ट की तरफ से महानगर के सत्संग भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह के गीतों पर लोग झूम उठे। रवि प्रताप सिंह ने स्वागत गीत गाया। श्रीकांत दुबे ने भी अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

इस अवसर पर समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभी सदस्यों की कुशलता की कामना की। उन्होंने समाज के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए इसके और विस्तार की जरूरत बताई। समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच का सफल संचालन किया। उन्होंने गंगासागर में निर्माणाधीन समाज की धर्मशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस नेक कार्य में सभी से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की।

समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के महासचिव कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने सदस्यों को सेवा कार्यों में और सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल राय, पुरुषोत्तम तिवारी, पूर्व विधायक लगनदेव सिंह, विनय दुबे, विजय सिंह, एसीपी राजकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।
Read Also-Dhamtari News-जिले में 88 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन
समारोह में ट्रस्टी चंद्रिका बक्श सिंह, ट्रस्टी राकेश सिंह, सारनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित सभी अचलों के सदस्य मौजूद रहे। समारोह में कोलकाता कन्य कुब्ज सभा, प्रगतिशील सुल्तानपुर समाज, कालिका देवी सेवा समिति, बैसवारा समाज कोलकाता, अवध समाज, आजमगढ़ सेवा समिति के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button