Sultanpur News-भाजपा सरकार के सेवा,सुरक्षा और सुशासन दिवस पर की गई खाना पूर्ति

Sultanpur News-भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को बल्दीराय ब्लॉक परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखनें का तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चाहोना मुख्य बिन्दु था परन्तु जैसे मनरेगा योजना , निर्माण कार्य, सड़कों पर अधिकारी मेहरबान रहते हैं ठीक उसी तरह फ़ोटो खिंचवा कर खाना पूर्ति करनें जैसी बातें विकास खंड बल्दीराय के परिसर में देखने को मिलीं। कहीं किसी भी गांव का व्यक्ति नहीं दिखाई पड़ा और फाइलों में लाभार्थियों का मेला लग गया।
यद्यपि सरकार की योजनाएं जनता के बीच लाभकारी अवश्य हैं लाभ तो तब होता जब इनका क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाता।
यदि तथ्यों पर गौर करें तो देहली बाजार पोषाहार में जबरदस्त घपलेबाजी की गूंज कहां नहीं पंहुची परन्तु विकास की जिम्मेदारी उठाने वाले बी डी ओ,सी डी पी ओ, तहसील,और ब्लाक स्तर के जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से नहीं जागे और बच्चों का पोषाहार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ग्राम पंचायत केवटली,बरासिन, दुर्गा पुर, दरिया पुर आदि दो दर्जन से अधिक गांवों में शिकायत कर्ता शिकायत करके थक गये परन्तु शिकायत पर बी डी ओ साहब और बी डी ओ साहब का कुनबा मेहरबान है जिससे निर्माण कार्य में पीली ईंट, घटिया सीमेंट के मसाले तहसील की पहचान बन चुकी है सोचकर हैरानी होगी कि जानकर भी यह अधिकारी जांच की जहमत नहीं उठाते जिसका मुख्य कारण सत्ताधीश और मठाधीशों के बीच बैठे मलाई काटने वाले उच्चाधिकारी की चुप्पी

Read Also-Kaushambi News-चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव एंव विशाल भंडारा का आयोजन

विकास खंड बल्दीराय में हुए कार्यक्रम में जनता कहां थी केवल यही लोग जो आधे दिन काम करने के बाद तिकड़म बाजी ,योजनाओं को खुद तक सीमित रखना,खेला बनाना और बिगाड़ने का प्रतिनिधित्व करना वही मौजूद रहे तथा फोटो खिंचवा कर कार्यक्रम की इतिश्री कर दी गई,जैसे विगत वर्ष विकास खंड पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मिली अनियमितताएं भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हैं यदि ब्लाक बल्दीराय में स्थलीय सत्यापन के साथ फाइलों की गहनता से अध्ययन/निरीक्षण किया जाय तो शायद खंड विकास अधिकारी राधेश्याम के समय की सबसे बड़ी हेरा फेरी मिल सकती है। जिस पर क्या करते प्रमुख बेचारे ? जब पुलिस ही बात सुनने को तैयार नहीं तो बी डी ओ जो ठहरा प्रशासन का व्यक्ति ।इस तरह पूरा-पूरा कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी राधेश्याम की लापरवाही की भेंट चढ़ कर रह गया।

Related Articles

Back to top button