Jhansi Road Accident- रोड रोलर से टकराई प्राइवेट बस, होमगार्ड सहित तीन घायल
Jhansi Road Accident- बुधवार सुबह झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झांसी की ओर आ रही एक प्राइवेट स्लीपर बस मोंठ क्षेत्र पार करते हुए जैसे ही सेमरी टोल प्लाजा से चिरगांव की तरफ बढ़ी, तभी सड़क पर खड़े एक रोड रोलर से बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Jhansi Road Accident- Mamta Banerjee’s message on Mahavir Jayanti: “भले ही जान चली जाए, पर एकता का मार्ग नहीं छोड़ेंगे”
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह तड़के हुआ जब बस की रफ्तार तेज थी और सड़क किनारे बिना चेतावनी संकेत के खड़े रोड रोलर से बस सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
घायलों में चिरगांव के करगुवा निवासी होमगार्ड जवान अलख प्रकाश राजपूत भी शामिल हैं, जिनके पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के पिछोर निवासी किशन लोधी और रामकुमार लोधी की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।
चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है और सभी का इलाज प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।