Mamta Banerjee’s message on Mahavir Jayanti: “भले ही जान चली जाए, पर एकता का मार्ग नहीं छोड़ेंगे”
Mamta Banerjee’s message on Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के पावन अवसर पर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित जैन समुदाय के भव्य कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौहार्द्र, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया। उन्होंने अपने भावुक भाषण में कहा, “भले ही हमें गोली मार दी जाए, लेकिन हम एकता, शांति और सद्भावना के मार्ग से कभी नहीं हटेंगे।”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश की विविधताओं को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि भारत की आत्मा उसकी एकता में बसती है। उन्होंने कहा कि यदि समाज को धर्म, जाति या भाषा के नाम पर बाँटने की कोशिश की जाती है, तो यह न केवल समाज को, बल्कि पूरे देश को कमजोर कर देगा।
ममता बनर्जी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे धर्म, संप्रदाय और भाषा से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सम्मान करें और देश को जोड़ने वाले मूल्यों को मजबूती से थामे रहें। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर इस देश को गढ़ते हैं। हमारी एकता ही हमारी असली पहचान है।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर के जीवन और उनके उपदेशों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के मूल सिद्धांत – अहिंसा, सत्य और त्याग – आज के समय में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि भगवान महावीर का संदेश केवल किसी धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि वह संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा है।
Mamta Banerjee’s message on Mahavir Jayanti: ALSO READ- Jaipur- कल से पांच दिन लगातार छुट्टियां, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
इस विशेष अवसर पर जैन समाज के अनेक प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के विचारों की सराहना की और महावीर जयंती के महत्व को एकता और अहिंसा के उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया।