Hamirpur News-राजस्व अधिकारियों का संरक्षण भू माफियाओं को
Hamirpur News-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के जिलाधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा तत्काल हटाया जाए। कब्जा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते कर उन्हेंभूमि से बेदखल किया जाए। लेकिन जनपद हमीरपुर में मुख्यमंत्री के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा हैं।
जनपद मुख्यालय के अमन शहीद, नौ बस्ता, पातालेश्वर, कल्प वृक्ष, गौरा देवी, जेल तालाब , काशीराम कालौनी , जिला अस्पताल से महिला थाना, के आसपास की जमीनों पर सुनियोजित तरीके से अधिकारियों से साठ गांठ कर उन्हें सुविधा शुल्क देखकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मकान बनाये जा रहे है। सरकारी जमीनों पर राजस्व और प्रशासन के अधिकारियो को जानकारी देने के बाद भी उप जिलाधिकारी सदर हमीरपुर मौदहा , राठ सरीला द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
हमीरपुर कस्बे में कब्जा कर मकान बनाए जा रहे हैं । कई ऐसी जमीन और प्लाट हैं जिनको न्यायालय द्वारा कब्जा धारकों से बेदखल भी किया गया है। लेकिन उन जमीनों को भी अवैध कब्जा धारकों ने ऊंचे दामों पर भू माफियाओं को बेच दिया है । उप जिलाधिकारी हमीरपुर और तहसीलदार हमीरपुर और जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियो को जानकारी देने के बाद भी इन भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।क्योंकि इन भूमाफियाओं को राजस्व के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। मौदहा ,राठ, मुस्करा ,सरीला, छानी सहित कस्बा व तहसील क्षेत्र में अवैध कब्ज रहे हैं ।
उप जिलाधिकारियो और तहसीलदारो द्वारा रोका नहीं जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से 12:00 के बीच भी हमीरपुर सदर तहसीलदार ऑफिस में नहीं बैठते हैं ,फरियादी समस्याओं के निस्तारण हेतु परेशान हैं।
तहसीलदार हमीरपुर शासन और जिलाधिकारी के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। भ्रस्टाचार और गुंडाराज मुक्त का नारा लगाकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में काबिज हुई योगी सरकार ने सरकार बनाते साथ ही प्रदेश के समस्त विभागों पर लगाम लगाते हुए बड़े बड़े फैसले कर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त करने की मुहिम छेड़कर बड़े बड़े माफियाओ को झकझोर कर रख दिया था।उत्तर प्रदेश में पैर पसार रहे भू -माफियाओं पर लगाम लगाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में एन्टी भू-माफ़िया स्कोर्ट टीम का गठन भी किया गया था।लेकिन हमीरपुर जनपद की मौदहा तहसील में प्रसासनिक अधिकारियों की साठ गांठ से एन्टी भू माफ़िया स्कोर्ट फेल साबित हो रहा है।क़स्बा सहित क्षेत्र के अधिकांश क़बिस्तानो, तालाबो कुओं की जमीन पर खुलेआम भू माफिया अपना कब्जा कर सरकारी जमीनों को बेचने पर लगे हुए है।
क़स्बा के ऐतिहासिक मीरा तालाब,प्रसिद्ध संत की तपस्या की निशानी ओरी तालाब,इलाही तालाब की जमीनों पर भूमि माफियाओ ने अपना आवेध कब्जा जमाकर बेचने में लगे हुए है।क़स्बा के मीरा तालाब पर तो दबंग भू माफियाओ ने तालाब का अस्तित्व खत्म कर खेती बाड़ी से लेकर तालाब की जमीनों पर प्लाटिंग करने के साथ ही मकान बनाकर किराए पर उठा रहे है।इतना ही नही इन भू माफियाओ ने अब अपना निशाना क़स्बा की कब्रिस्तानो की जमीन को बना रखा है। कब्रिस्तानों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर मजार एवं हादिरो को तोड़कर कब्रिस्तानों का नामो निशान मिटाने पर लगे हुए है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों क़स्बा की राग़ोल स्थित कब्रिस्तान पर स्थानीय प्रसासन की साठ गांठ से दबंग भूमि माफियाओ ने अपना आवेध कब्जा कर लिया था जिसके बाद जबरन कस्बावासियों ने भूमि माफियाओ की शिकायत जिले के प्रसासनिक अधिकारियों से लेकर शाशन के आलाधिकारियों से की थी।
Hamirpur News-Read Also-Amethi News-विधायक सुरेश पासी ने परी आइसक्रीम फैक्ट्री का फीता काटकर किया उद्घाटन
स्थानीय नगर पालिका सहित प्रसासनिक अधिकारियों ने भू माफियाओं के आगे घुटने टेक दिए और भूमि माफिया अपना काम आज भी बखूबी निभाते हुए योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने मे लगे हुए है।बताते चले कि क़स्बा में भूमि माफियाओ का मकड़जाल फैला हुआ है जो स्थानीय प्रसासन से साठ गांठ कर तालाबो पोखरों और कब्रिस्तानों सहित कुओं पर अवैध कब्जा कर विलुप्त करने पर आमादा है।क़स्बा सहित क्षेत्र के बुद्धजीवियों ने जनपद के ईमानदार तेज तरार जिलाधिकारी से सरकारी जमीनों खाली प्लॉटों परती भूमि,तालाबो कब्रिस्तानों सहित कुआँ पर कब्जा कर रहे इन भू माफियाओ के विरुद्ध जांच करा कर इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ ही इनका साथ देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।