UP News: दस मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न

UP News: जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में बैठक आहूत की गयी। जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती इशरत परवीन फारूकी, सिविल जज (सी०डि०) अरूण गुप्ता, सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती इन्दु रानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री माधुरी यादव, सिविल जज (जू०डि०)/एफटीसी प्रथम, सुश्री नूतन, सिविल जज (जू०डि०) / एफटीसी द्वितीय सुश्री शिवानी, सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय सुश्री ईशा राय एवं समस्त तहसीलों के तहसीलदार उपस्थित रहें। अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 26 अप्रैल 2025 को आपराधिक वाद पेटी ऑफेंसेस से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। तथा 10 मई 2025 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 एन.आई. एक्ट, श्रमिक वाद, वैवाहिक वाद, ई-चालान व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया  जाएगा।

Related Articles

Back to top button