उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, इन 8 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। बुधवार को इसमें और तेजी आएगी। इस दौरान राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम का यह मिजाज 20 मई तक बना रहेगा। मौसम के मद्देनजर जारी चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

इन आठ जिलों के लिए अलर्ट
जनपद चमोली, टिहरी में बादल फटने की घटना और उसमें हुए नुकसान को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 19 मई को प्रदेश के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना व्यक्त की गई है. वहीं, 20 मई को भी इन्ही जिलों में भारी से बहोत भारी एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग द्वारा शासन को एक पत्र लिखते हुए इन सभी जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button